आस लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे सैकडों फरियादी पहुंचे,आईजी के साथ एसपी ने भी सुनी लोगों की फरियाद , कई का ऑन द स्पॉट समाधान

Join Us On

आस लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे सैकडों फरियादी पहुंचे,आईजी के साथ एसपी ने भी सुनी लोगों की फरियाद , कई का ऑन द स्पॉट समाधान

आस लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे सैकडों फरियादी पहुंचे,आईजी के साथ एसपी ने भी सुनी लोगों की फरियाद , कई का ऑन द स्पॉट समाधान

हजारीबाग : राज्यभर में जन समाधान कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर फरियादियों की भीड़ उमड़ी। हजारीबाग में भी विभिन्न मामलों के लगभग 883 आवेदन आए। जिले द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आयोजित शिविर के माध्यम से कुल आवेदन 393 आए। जिसमें जमीन विवाद के 150, पारिवारिक विवाद के 90 और अन्य मामलों में 153 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मौके पर 97 मामले ऑन द स्पॉट निष्पादित किए गए।

आस लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे सैकडों फरियादी पहुंचे,आईजी के साथ एसपी ने भी सुनी लोगों की फरियाद , कई का ऑन द स्पॉट समाधान

बतादें कि हजारीबाग
जिले में आयोजित जन समाधान कार्यक्रम में भाग लेने आईजी अश्वनी कुमार सिन्हा मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे।

आस लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे सैकडों फरियादी पहुंचे,आईजी के साथ एसपी ने भी सुनी लोगों की फरियाद , कई का ऑन द स्पॉट समाधान

चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह लोगों के समस्याओं को सुनते हुए

समाहरणालय में आयोजित जन समाधान कार्यक्रम में आए लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और कई मामले में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोग उस समय भौचक रह गए। जब जानकारी मिली कि शिकायत सुनने एसपी के अलावा आईजी भी मौजूद है। आईजी और एसपी के पास जो लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। आईजी ने उनका आवेदन लेकर उनकी समस्याएं जानी। फिर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को बुलाकर मामले की जानकारी ली गई। कई मामलों में अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

आस लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे सैकडों फरियादी पहुंचे,आईजी के साथ एसपी ने भी सुनी लोगों की फरियाद , कई का ऑन द स्पॉट समाधान कार्यक्रम में किसी दो पक्षों का मामला सामने आया और दोनों पक्ष मौके पर मौजूद थे तो सहमति के आधार पर सुलह का प्रयास किया गया। कोर्ट के मामले में विशेष सलाह देकर जल्दी से जल्दी आपसी समझौता कर सुलह करने को कहा गया। कार्यक्रम में जमीनी विवाद, पैसे के लेनदेन, आपसी विवाद, आपराधिक मामले से संबंधित जो आवेदन आए। शिकायतकर्ता को आवेदन की प्राप्ति रसीद भी दी गई।साथ में एक नंबर भी दिया गया। जिससे सम्पर्क करने पर शिकायतकर्ता को यह पता लगेगा कि उनकी शिकायत पर अब तक क्या कार्यवाही हुई है। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, गुमशुदा बच्चों के संबंधित मामले, जीरो एफआईआर, आनलाईन एफआईआर, डायल 112, डायल 1930, मानव तस्करी, डायन प्रताड़ना, नशीले पदार्थ के सेवन, असमाधिक तत्वों का जमावड़ा रोकने, सुरक्षा मूलक उपाय, संपत्ति मूलक अपराध, साइबर अपराध, चिटफंड जैसे मामले में बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसपी अरबिंद सिंह,सदर एसडीओ शैलेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय श्री नीरज, सीसीआर डीएसपीपी मनोज कुमार सिंह, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सार्जेंट देवव्रत सहित सभी पुलिस इंस्पेक्टर और चौपारण के थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, एसआई नीलेश रंजन सहित जिले भर के थानेदार उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण साथ ही पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय हेतु महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड,राँची के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गई । दिनांक-10.09.2024 को जिला स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम पूरे राज्य में आयोजित किया किया गया।

आस लेकर जन शिकायत

बड़ी खबर : JAC बोर्ड 8वीं से 12वीं तक का लेगा अर्द्धवार्षिक परीक्षा

Slide Up
x

Leave a Comment