हजारीबाग में यहां शराबियों का अहले सुबह खुल गया भाग्य,देखते ही लूटने की मची होड़

Join Us On

हजारीबाग में यहां शराबियों का अहले सुबह खुल गया भाग्य,देखते ही लूटने की मची होड़

हजारीबाग में यहां शराबियों का अहले सुबह खुल गया भाग्य,देखते ही लूटने की मची होड़

हज़ारीबाग जिले के दारू प्रखण्ड के जीटी रोड में शराबियों का अचानक भाग्य खुल गया। दरसल बगोदर से हजारीबाग एन एच 522 में पिपचो के पास प्रातः पांच बजे के करीब शराब लदा पिकअप वाहन संख्या जेएच 01 डी ए 5355 जिसमे मैजिक मोमेंट वोदका था वह अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन आबकारी विभाग से रांची से गिरिडीह जा रहा था । इसी क्रम में पिपचो के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फिट की दूरी तक जाकर पलट गई।

सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले ग्रामीणों ने पलटे वाहन को देखा तो लोगो की चांदी हो गयी। जिसको जो भी व्यवस्था मिली शराब की बोतले लेकर भागने लगा। जैसे ये खबर आग की तरह फैली लोग शराब लूटने के लिए घटनास्थल की ओर और शराबी भागे। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दारू थाना प्रभारी को दिया गया। थाना प्रभारी सफीक खान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शराब की बोतलों को जप्त किया और छतिग्रस्त वाहन को जेसीबी की मदद से दारू थाना लाया गया ।

हजारीबाग में यहां शराबियों

बड़ी खबर : नौकरी के इन्तेजार की घड़ी खत्म,सितंबर तक झारखंड में JSSC करेगा 35 हजार पदों पर बहाली,सीएम के साथ हुई बैठक

Slide Up
x

Leave a Comment