स्कूलों में तीज का छुट्टी को लेकर चतरा और कोडरमा ने भी जारी की आदेश, हजारीबाग के शिक्षक भी इंतेज़ार में

Join Us On

स्कूलों में तीज का छुट्टी को लेकर चतरा और कोडरमा ने भी जारी की आदेश, हजारीबाग के शिक्षक भी इंतेज़ार में

चतरा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश

 स्कूलों में छुट्टी को लेकर दो और जिले चतरा और कोडरमा ने भी छुट्टी का लिस्ट देर रात जारी कर दी है। वहीं हज़ारीबाग जिले में भी हरित तालिका तीज की छुट्टी को लेकर शिक्षक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे हैं।

बतादें कि राज्य के कई जिलों के द्वारा जिलों के द्वारा निर्धारित होने वाली 5 दिनों की छुट्टी का लिस्ट जारी की गई है। जिलों द्वारा जारी कार्यालय आदेश
में कहा गया है कि निदेशक, झारखण्ड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, रांची के पत्रांक 368 दिनांक 27.02.2024 में निहित निदेश के आलोक में जिले के सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालय/उच्च विद्यालय/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए एक समान अवकाश तालिका का प्रेषण किया गया है।

उक्त अवकाश तालिका के क्रम सं-40 पर अंकित स्थानीय पर्व एवं आकस्मिक स्थानीय आवश्यकतानुसार जिला स्तर से निर्धारित किये जाने वाले 05 (पांच) अवकाश को उपायुक्त पलामू के सहमति / आदेशानुसार झारखण्ड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, रांची द्वारा निर्गत वार्षिक अवकाश तालिका 2024 के अतिरिक्त निम्न विवरण के अनुसार पड़ने वाले क्षेत्रीय पर्व की तिथि को अवकाश घोषित किया गया है।

चतरा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश

स्कूलों में तीज का छुट्टी को लेकर चतरा और कोडरमा ने भी जारी की आदेश,  हजारीबाग के शिक्षक भी इंतेज़ार में

कोडरमा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश

 

चतरा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश

School closed : कई जिलों ने जारी की छुट्टी का लिस्ट,कल भी रहेगा छुट्टी

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News