सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ( 6 -8 ) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी
झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अंतर्गत आवश्यक सूचना जारी की गई है। दिनांक-10.04.2024 के क्रम में सूचित किया गया है कि प्रथम एवं द्वित्तीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) के पद के विरूद्ध आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों से परीक्षा अन्तर्गत पत्र 04 हेतु विषय का विकल्प प्राप्त करने के लिए लिंक आयोग के वेबसाईट पर दिनांक-17.05.2024 से दिनांक-23.05.2024 तक उपलब्ध कराया गया था। इस संबंध में आवश्यक सूचना संख्या 33 दिनांक 17.05.2024 प्रकाशित की गई थी।
2.अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदन पर आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त प्रथम एवं द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) के पद के विरूद्ध आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों को पद एवं विषय (पत्र-04) का विकल्प प्राप्त / संशोधन करने के लिए अंतिम अवसर दिनांक 25.05.2024 से 28.05.2024 तक प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में लिंक आयोग के वेबसाइट jssc.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी।
3.इसके उपरान्त उक्त विषय के संबंध में कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। दिनांक 17.05.2024 से 23.05.2024 तक विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों द्वारा यदि पुनः विकल्प में परिवर्तन किया जाता है तो अद्यतन विकल्प के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
4.यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा विषय विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो संबंधित अभ्यर्थी के पत्र 04 अन्तर्गत विषय के विकल्प के संबंध में आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
बड़ी खबर : झारखंड में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के शिक्षकों ( माचेत/मास्टर ) का होगा सीधी भर्ती,संकल्प जारी
Slide Up