सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में सिलेबल से बाहर पूछे गए सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा सहायक आचार्य नियुक्ति की परीक्षा में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे गए। इसे लेकर हाईकोर्ट में अधिवक्ता कुशल कुमार एवं तेजस्विता सफलता के माध्यम से याचिका दायर की गई है।
यह याचिका परीक्षार्थी कुंज बिहारी एवं अमितोष महतो ने दाखिल की है। दाखिल किए गए याचिका में कहा गया है कि बीते 14 जून को आयोजित प्रवेश परीक्षा में सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे गए थे। पेपर 2 के 23 भाषाओं में शामिल पंचपरगनिया और कुरमाली के पेपर में सवाल विपरीत पूछा गया।
यह परीक्षा दो कैटेगरी में ली गई थी। पहले कैटेगरी में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक और दूसरी कैटेगरी में छठवीं कक्षा से आठवीं कक्षा तक पर परीक्षार्थियों को जो सवाल पूछा गया वह अदला बदली था।
पहले से पांचवी कक्षा के लिए छठवीं से आठवीं के सवाल दिया गया और छठवीं से आठवीं की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के सवाल पूछे गए थे। जिसमें 50 सवाल सिलेबस से नहीं मिले।
बड़ी खबर : नौकरी पक्की : झारखंड में फॉरेस्ट विभाग के 248 पदों पर आई नई भर्ती, एससी, एसटी को फीस में मिलेगी छूट
Slide Up