सहायक अध्यापकों का 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव, टेट सफल नहीं होंगे शामिल

Join Us On

सहायक अध्यापकों का 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव, टेट सफल नहीं होंगे शामिल

सहायक अध्यापकों का 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव, टेट सफल नहीं होंगे शामिल


राँची : सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम निर्धारित है। जिसमें टेट सफल सहायक अध्यापक शामिल नहीं होंगे। घेराव कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के पीछे कई कारण टेट सफल कमिटी ने बताया है। जिसमें पहला कारण
महाधिवक्ता के परामर्श को डस्टबिन में डालने वाले के साथ आंदोलन नहीं करना है। वहीं दूसरा कारण वर्तमान मांगपत्र में टेट पास का कोई मांग अंकित नहीं हैं । तीसरा कारण सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में 4200-4600 के ग्रेड पे को समाप्त कर दिया गया परन्तु अपने समुह को 62000 का नेतृत्वकर्ता कहने वाले के मुह एक आवाज नहीं निकला। चौथा कारण सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में इतना जटिल एवं दूसरे एजेंसी के माध्यम से परीक्षा लेने के निर्णय पर तथाकथित 62000 के नेता चुप क्यूँ रहे | पांचवा कारण पिछले तमाम उच्च स्तरीय कमेटी में टेट सफल पारा शिक्षकों को सीधे वेतनमान प्राप्त हो रहा था सिर्फ और सिर्फ कुछ निम्न मानसिकता वाले साथियो ने ना सिर्फ 13000 टेट सफल पारा शिक्षकों के साथ आगे टेट पास करने वाले तमाम पारा शिक्षकों का भविष्य बर्बाद किया ।

वर्तमान में 13000 सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में रोस्टर के कारण 4000 से अधिक पारा शिक्षक वंचित होंगे। उनका मांगपत्र मे जगह नहीं है।
टेट सफल अपने 127 दिनों के आंदोलन में न सिर्फ वर्तमान टेट सफल सहायक अध्यापकों का सहायक आचार्य बनने का रास्ता आसान बनाया। साथ ही साथ आगामी टेट पास साथियो को भी लाभ पंहुचाया हैं।

टेट संगठन को यदि आंदोलन में साथ लेना हैं तो पहले राज्य कमेटी के साथ बैठक हो और मांगपत्र मे बदलाव हो तभी सम्भव हैं।

बड़ी खबर : JSSC सहायक आचार्य परीक्षा के बीच महत्वपूर्ण सूचना जारी

Slide Up
x

Leave a Comment