सड़क हादसे के बाद जीटी रोड को जाम करने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन,213 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Join Us On

सड़क हादसे के बाद जीटी रोड को जाम करने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन,213 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सड़क हादसे के बाद जीटी रोड को जाम करने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन,213 लोगों पर प्राथमिकी द

चौपारण : प्रखण्ड के पाण्डेयबारा में गुरुवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में प्रखण्ड के केवला के युवक फरदीन खान पिता आबिद खान का ट्रेलर के नीचे दबने से दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गया था। और एक युवक घायल हो गया था। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को घण्टो जाम कर खूब हंगामा किया।

यहाँ तक कि वहाँ उनके मदद के लिए पहुंची पुलिस के साथ भी कुछ लोगों द्वारा अभद्र ब्यवहार किया गया औऱ पुलिस के खिलाफ भी खूब नारे बाजी की। एनएचएआई सड़क निर्माण कम्पनी के खिलाफ भी लोगों ने गुस्सा ब्यक्त किया था। इसमें मयूरहण्ड प्रखण्ड के पेटादरी के भी कई लोग पहुंच कर माहौल को और भी बिगाड़ने का काम किया। आग में घी डालने का काम पेटादरी के कई लोगों ने की। पुलिस को अपना काम भी करने नहीं दिया जा रहा था।

हंगामा बढ़ता देख पुलिस को और भी सशस्त्र बल को मंगाना पड़ा। तब घण्टो जाकर सड़क जाम को हटवाया जा सका और शव को अत्यपरिक्षण के लिए भेजा जा सका था। अब थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के द्वारा सड़क हादसे के बाद जीटी रोड को जाम करने और सरकारी काम मे बाधा डालने,यात्रियों को परेशान करने , पुलिस के साथ दुर्बयवहार सहित कई मामलों के तहत मामला दर्ज करते हुए उपद्रवियों को कड़ा सन्देश देने का कार्य किया गया है।

दर्ज मामले में 16 नामजद अभियुक्तो में शहजाद खान उर्फ सज्जू पिता स्व सरवर खान,रिजवान खान, पिता स्व मनीर खान,सोनू खान, पिता-इबाहीम खान,सहजाद खान पिता इस्माईल खान, साजिद शेख, पिता-जहीर शेख,तोसिफ खान, पिता-नजरूल खान,साहबुद्धीन खान, पिता असगर खान, सभी ग्राम केवला थाना-चौपारण, जिला-हजारीबाग, प्रेम यादव, पिता-मिसर यादव,मुकेश यादव, पिता-ठाकुरी यादव, राहुल यादव, पिता-रघुनी यादव,सचिन यादव, पिता-प्रेम यादव,विक्की यादव, पिता-नामालूम,सभी ग्राम पेटादरी थाना मयूरहण्ड,महेन्द्र साव पिता कोकिल साव पिपरा, जिला-चतरा सहित दो सौ (200) अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं।

बड़ी खबर : नौकरी : झारखंड आरक्षी एवं झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा समेत चल रही अन्य नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक

Slide Up
x

Leave a Comment