श्रमिक संघ ने 10 वर्ष से काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने की मांग की,कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Join Us On

श्रमिक संघ ने 10 वर्ष से काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने की मांग की,कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

श्रमिक संघ ने 10 वर्ष से काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने की मांग की,कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

आईआईसीएम श्रमिक संघ ने संस्थान में 10 वर्ष से काम कर रहे कर्मियों की नियमित नियुक्ति की मांग की है। संघ की बैठक अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में हुआ। बैठक के बाद आईआईसीएम कांके (रांची) के कार्यपालक निदेशक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

संघ ने मांग किया है कि 10 वर्ष से ऊपर कार्यरत कर्मियों का सीधा समायोजन हो और सभी कर्मियों के लिए कोल वेज लागू किया जाए। पूर्व की तरह ही सालाना इंक्रीमेंट दिया जाए। कोई भी कटौती नहीं हो।

हाईकोर्ट ने राज्य के विवि में नियमित नियुक्ति पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

राज्य के विवि में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में दायर अनिकेत ओहदार की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि कब तक यह संविदा पर नियुक्ति होती रहेगी।

टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों पर नियमित नियुक्ति कब तक होगी। इस बिंदु पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इससे पहले हुआ सुनवाई में राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया था कि एक नोटिफिकेशन निकाला गया था। जिसके बाद भी विश्वविद्यालयों में संविदा पर नियुक्ति ली जाने लगी है।

बड़ी खबर : घरेलू गैस कनेक्शन धारकों को ये काम करवाना हुआ अनिवार्य,मिलेगा सब्सिडी,नहीं तो कनेक्शन बन्द

Slide Up
x

Leave a Comment