विधानसभा चुनाव से ठीक पहले JBKSS के सबसे बड़ी रीढ़ संजय मेहता ने दिया इस्तीफा,टूट से कमज़ोर होगी ,…

Join Us On

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले JBKSS के सबसे बड़ी रीढ़ संजय मेहता ने दिया इस्तीफा,टूट से कमज़ोर होगी ,…

चुनाव से ठीक पहले JBKSS के सबसे बड़ी रीढ़ संजय मेहता ने दिया इस्तीफा,टूट से कमज़ोर होगी ,...

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सबसे बड़ी रीढ़ कहे जाने वाले केंद्रीय उपाध्यक्ष सजंय मेहता ने प्राथमिक सदस्यता एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के सम्बंध में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम को पत्र भेजा है।

पत्र में क्या कहा

पत्र में कहा है कि भगवान बिरसा मुंडा, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, नीलांबर – पीतांबर, सिदो कान्हू, चांद – भैरव, फूलो – झानो, जयपाल सिंह मुंडा, रघुनाथ महतो, तिलका मांझी, शहीद निर्मल महतो, बिनोद बिहारी महतो, शहीद शेख भिखारी, नादिर अली, जय मंगल पांडेय समेत सभी अन्य क्रान्तिकारियों, महापुरूषों के सपनों का झारखंड बनाने की सोच रखता हूं। इस परिकल्पना को साकार करने के संघर्ष में मुझे चिंतन, मनन की आवश्यकता महसूस हो रही है।

अतः संगठन के प्राथमिक सदस्यता एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा देता हूं।
साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।

 

सुने vedio में क्या कुछ कहा

बतादें कि लोकसभा चयनव6 में हजारीबाग लोकसभा से जेबीकेएसएस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता ने 1.5 लाख से ज्यादा वोट लाकर एक बड़ा उदाहरण पेश किया था। और पहले बार मे ही तीसरे नम्बर पर रहे थे। परिणाम आने के बाद प्रत्याशी संजय कुमार मेहता ने हजारीबाग लोकसभा वासियों समेत एक-एक जन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा था कि यह हमारी कोई पराजय नहीं है बल्कि जीत की बुनियाद है। हम साधारण नौजवानों के पास क्या था?

बड़ी खबर : झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy

Slide Up
x

Leave a Comment