रोजगार मेले में 196 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऑन स्पॉट 25 को मिला नियुक्ति पत्र, 318 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्टेड

Join Us On

रोजगार मेले में 196 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऑन स्पॉट 25 को मिला नियुक्ति पत्र, 318 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्टेड

रोजगार मेले में 196 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऑन स्पॉट 25 को मिला नियुक्ति पत्र, 318 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्टेड

बोकारो झारखंड सरकार अम नियोजन, प्रशिक्षणएवं कौशल विकास विभाग के तत्वधान में शनिवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो की ओर से एक दिवसीय दत्तोपंत ठेगडी रोजगार मेला का आयोजन औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान चास परिसर में किया गया।

मेले का शुभारंभ उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर नगर आयुक अनंत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय मनीव मनजीत ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अपने संबोधन में उपविकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार प्रशासन का उद्देश्य ज्यादा से जादा अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता/क्षमता के अनुसार रोजगार आजीविका के श्रोतों से जोड़ना है।

22 कम्पनियों ने लिया हिस्सा

रोजगार मेले में कुल 22 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो आहर्ता अनुरूप जिले के सभी प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों की रोजगार मुहैया करा रही है। उन्होंने रोजगार के साथ रोजगार सृजन के लिए भी आगे आने की बात कही। कहा कि किसी भी रोजगार को छोटा नहीं समझना चाहिए। इसको लेकर उदाहरण भी दिया। वहीं, अपर नगर आयुक्त चास अनंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के रोजगार बोकारो जिला राज्य का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। औद्योगिक क्षेत्र में विभित्र प्रकार योग्यताधारी आवेदकों को आवश्यकता होती है।

माह अगस्त 2024 एवं सितंबर 2024 में भी बोकारो में लगेगा रोजगार मेला,स्थानीय उम्मीदवारो को मौका

युवा तकनीकी रूप से तैयार हो ताकि स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन करने के लिए कहा ताकि नियोजनालय द्वारा एसएमएस द्वारा रिक्ति रोजगार मेला से संबंधित सूचना उलब्ध कराया जा सके।  जिला नियोजन नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय मनोज मजित ने कार कि अगले माह अगस्त 2024 एवं सितंबर 2024 में भी बोकारो जिला में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय उम्मीदवारों को अधिक से अधिक युवान भी को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा एवं झारखंड राज्य के क्षेत्र क्षेत्र में में स्थानीय स्थानीय उमीदवार के लिए नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर मिलेगे।

2000 आवेदकों ने लिया हिस्सा

इस रोजगार मेला में कुल 196 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं ऑन स्पॉट अतिथियों द्वारा 25 जभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जबकि 318 अभ्यर्थी शर्टलिस्टेड हुुुए। रोजगार मेला में कुल 1505 रिक्तियों के विरुद्ध लगभग 2,000 आवेदकों  ने हिस्सा लिया।

मेले में धन्यवाद ज्ञापन किशोर कुमार सिन्हा ने दिया। मंच संचालन श्रीमती स्वेता रंजन ने किया। मौके पर प्राचार्थ औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान चास शिव कुमार प्रसाद, जिला कौशल समन्वयक संतोष चौधरी, किशोर कुमार सिन्ना, काहीनाथ हांसदा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, इन्द्र कुमार, चंदन कुमार दास, जयदेव कुमार, जयप्रकाश, अशोक कुमार, मुरारी पासवान, राधेोत्लाम, नंदू कुमार आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबर : JSSC झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा ( 1- 5,6- 8) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News