मध्य विद्यालय पेलावल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
चौपारण : दिनांक 29 अगस्त 2024 को कटकमदाग प्रखंड के मध्य विद्यालय पेलावल (हिन्दी) में राष्ट्रीय खेल दिवस को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले भारत रत्न मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर यह राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।
विद्यालय के बच्चों ने खेल दिवस के अवसर पर खेल की जरूरत और उसके प्रभाव के ऊपर रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम किया। रैली में बच्चों ने कई नारे भी लगाकर जागरूक करने का कार्य किया। ततपश्चात नुक्कड नाटक के माध्यम से सिर्फ पढाई ही नही उसके साथ साथ खेल भी जरुरी है ये संदेश समाज तक बच्चो के द्वारा पहुचाया गया । पेलावल पंचयात भवन के पास विदयालय के बच्चो के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसे लोगो ने खूब सरहाना की। इस कार्यक्रम को पीरामल फाउंडेशन के अविनाश, श्रद्धा कोम्बे, माधवी सिंह एवम प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में विद्यालय के शिक्षक एवम पीरामल फाउंडेशन से श्रद्धा कोम्बे, माधवी सिंह ने सहयोग की।
बड़ी खबर : मुखीया के गिरफ्तारी पर सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे एसीबी ऑफिस,कहा मुखीया के घर में फेंका गया था पैसा
Slide Up