प्रशासन को अवैध कोयला परिवहन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग ने टोल प्लाजा पर पूरी रात किया सघन जांच अभियान

Join Us On

प्रशासन को अवैध कोयला परिवहन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग ने टोल प्लाजा पर पूरी रात किया सघन जांच अभियान

प्रशासन को अवैध कोयला परिवहन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग ने टोल प्लाजा पर पूरी रात किया सघन जांच अभियान

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार 6 सितंबर को कोयले के अवैध परिवहन के सन्दर्भ में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में कोयला लदे वाहनों की सघन जांच के लिए खनन विभाग को आदेश दिया गया।

उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग के द्वारा पूरी रात राँची-पटना मार्ग पर स्थित नगवां टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों पर पुलिस लाइन के पुलिस बल के साथ सघन जाँच किया गया। जांच क्रम में 30 कोयले से लदे वाहनों की जाँच की गई जिसका ई-परिवहन चालान सही पाया गया।

जाँच दल को देखते हुए NH पर कोयले लदे गाड़ियां संख्या आम दिनों की तुलना मे काफी कम देखी गई। उपायुक्त के आदेश के आलोक में जाँच अभियान जारी रहेगा एवं पूरी सक्रियता से बग़ैर इ-परिवहन चालान के पकड़े जाने पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन

बड़ी खबर : झारखंड के वकीलों को हेमन्त सरकार का तोहफा,5 लाख तक इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

Slide Up
x

Leave a Comment