पीजीटी शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी,706 परीक्षार्थियों को नौकरी

Join Us On

पीजीटी शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी,706 परीक्षार्थियों को नौकरी

पीजीटी शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी,706 परीक्षार्थियों को नौकरी


नियुक्ति प्रक्रियाओं की समीक्षा के बाद JSSC एक्टिव हो गई है। समीक्षा बैठक के अगले दिन ही स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के चार विषयों के रिजल्ट को जारी किया गया।

Jssc के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि पीजीटी के चार विषयों में कुल 706 अभ्यर्थियों को सफल घोषित हुए हैं। जिसमे हिंदी विषय में 192, संस्कृत में 115, अर्थशास्त्र में 194 और इतिहास विषय में 205 अभ्यर्थियों को सफल हुए हैं। हिंदी, संस्कृत, अर्थशास्त्र एवं इतिहास विषय की शेष रिक्तियों के विरुद्ध परीक्षाफल का प्रकाशन अगले चरण में आयोजित होनेवाले प्रमाण पत्रों के जांच कार्यक्रम के बाद की जाएगी।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि याचिका संख्या-2113/2023 में पारित अंतरिम आदेश के आलोक में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के अंतर्गत की गई ,कोई भी नियुक्ति हाइकोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित होगा। वहीं आयोग ने डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत डिप्लोमा अभियांत्रिकी के 166 अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट जारी कर उन्हें सफल घोषित की गई है।

बड़ी खबर : नौकरी के इन्तेजार की घड़ी खत्म,सितंबर तक झारखंड में JSSC करेगा 35 हजार पदों पर बहाली,सीएम के साथ हुई बैठक

Slide Up
x

Leave a Comment