पारा शिक्षक ने किया ऐसा काम कि बेटे की टूट गई शादी

Join Us On

पारा शिक्षक ने किया ऐसा काम कि बेटे की टूट गई शादी

पारा शिक्षक ने किया ऐसा काम कि बेटे की टूट गई शादी

यह मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक पारा शिक्षक ने ऐसा काम किया कि उसके बेटे का शादी टूट गया। पारा शिक्षक अवध बिहारी के बेटे का 7 जुलाई को तिलक होने वाला था। पर उससे पहले उसी गांव की एक दलित युवती ने पारा शिक्षक पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का ऑडियो को वायरल कर दी।

पीड़िता ने थाने में भी दिया आवेदन

पीड़िता ने पारा शिक्षक के खिलाफ छतरपुर थाने में 30 जून को प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी के बाद से पारा शिक्षक फरार बताया जा रहा है। यह मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इस बात की जानकारी होने वाली बहु को भी लग गई और लड़की ने होनेवाले ससुर के करतूत को सुनकर शादी से इनकार कर दिया।

छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी पारा शिक्षक जिस स्कूल में पढ़ाते हैं वहां के प्रधानाध्यापक की माने तो गर्मी छुट्टी के दौरान संबंधित ऑडियो वायरल हुआ था। तब से अवध बिहारी यादव स्कूल में नहीं आ रहे हैं। जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें आरोपी ने गांव की एवं गांव के बाहर की कई महिलाओं एवं लड़कियों से भी यौनाचार की बात कह रहा था।

बड़ी खबर : पुलिस बर्बरता को लेकर राहूल ने लगाई कार्रवाई की गुहार

Slide Up
x

Leave a Comment