पारा शिक्षकों के तर्ज पर बीआरपी सीआरपी के मानदेय में होगा 50 % कि वृद्धि
झारखंड कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण फ़ैसलों में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने एवं 25 से 49 साल की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए पेंशन देने के प्रस्ताव के अलावे बीआरपी सीआरपी के मानदेय मर वृद्धि पर प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। बतादें कि मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर वर्षों से प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) और संकुल साधन सेवी (सीआरपी) आंदोलन कर रहे हैं। उनका मानदेय 50 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है। वहीं हर साल तीन फीसदी की इंक्रीमेंट भी होगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव पर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने की अनुमान है।
ज्ञात हो कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य में लगभग तीन हजार बीआरपी-सीआरपी कार्यरत है। वर्तमान में बीआरपी को हर माह 15,500 रुपए मानदेय एवं 1000 रुपए यात्रा भत्ता मिलता है। वहीं सीआरपी को 16,500 रु मानदेय एवं 1200 रुपए यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाता है। इनके मानदेय में अंतिम बार 2019 में वृद्धि हुई थी।
इसके अलावा आज की कैबिनेट की बैठक में हरमू फ्लाईओवर के डीपीआर को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जिसमें करीब 3.53 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 487 करोड़ रुपए खर्च होगा। यह एसीबी कार्यालय से हरमू चौक तक बनाया जाएगा। वहीं सहजानंद चौक, गोशाला व अन्य जगहों पर फ्लाईओवर से उतरने के लिए रैंप बनाए जाएंगे। रातू रोड चौराहे के पास फ्लाईओवर की ऊंचाई करीब 14 मीटर का होगा। पथ निर्माण विभाग ने इस प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा है।
पारा शिक्षकों के तर्ज पर बीआरपी सीआरपी के मानदेय में होगा 50 % कि वृद्धि