नौकरी पक्की : झारखंड में फॉरेस्ट विभाग के 248 पदों पर आई नई भर्ती, एससी, एसटी को फीस में मिलेगी छूट

Join Us On

नौकरी पक्की : झारखंड में फॉरेस्ट विभाग के 248 पदों पर आई नई भर्ती, एससी, एसटी को फीस में मिलेगी छूट

नौकरी पक्की : झारखंड में फॉरेस्ट विभाग के 248 पदों पर आई नई भर्ती, एससी, एसटी को फीस में मिलेगी छूट
नौकरी पक्की : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के द्वारा फॉरेस्ट विभाग में 248 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके अंतर्गत सहायक वन संरक्षक (Assistant Forest Conservator) एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। उम्मीदवार JPSC के वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता :

• शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में ऑनर्स मांगा गया है।

• या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल, केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

ये चाहिए शारीरिक योग्यता :

• ऊंचाई (पुरुष) : अनुसूचित जाति के लिए 152.5 सेमी एवं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 163 सेमी।

• ऊंचाई (महिला) : अनुसूचित जाति के लिए 145 सेमी और अन्य कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए 150 सेमी।

• सीना बिना फुलाए (पुरुष) : 79 सेमी (5 सेमी फुलाना है)

• शारीरिक परीक्षण (पुरुष) : 4 घंटे में 25 किमी पैदल चलना।

• शारीरिक परीक्षण (महिला) का 4 घंटे में 14 किमी पैदल चलना।

फीस :

• जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए

• एससी/एसटी : 150 रुपए

उम्र सीमा :

• सामान्य : 21 – 35 वर्ष

• एससी, एसटी : 40 वर्ष

सैलरी :

9,300 – 34800 रुपए प्रतिमाह तक

सिलेक्शन का प्रोसेस :

• प्रीलिम्स एग्जाम

• मेन्स एग्जाम

• इंटरव्यू

ऐसे कर सकते हैं आवेदन :

• पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://jpsc.gov.in पर जाएं।

• उसके बाद अपना ई-मेल, मोबाइल नंबर, यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाएं।

• फॉर्म भरें एवं जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

• अपनी श्रेणी के मुताबिक फीस का भुगतान करें।

• अंत में फॉर्म जमा करके उसकी एक कॉपी को अपने पास रख लें।

ऑनलाइन आवेदन का लिंक के लिए क्लिक करें।

बड़ी खबर : पारा शिक्षकों के बहुरेंगे दिन,सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला

Leave a Comment