तस्करों के हर मनसूबे पर पानी फेर रही चौपारण थाना की पुलिस, थाना प्रभारी ने फिर किया चौकाने वाला खुलासा

Join Us On

तस्करों के हर मनसूबे पर पानी फेर रही चौपारण थाना की पुलिस, थाना प्रभारी ने फिर किया चौकाने वाला खुलासा

तस्करों के हर मनसूबे पर पानी फेर रही चौपारण थाना की पुलिस, थाना प्रभारी ने फिर किया चौकाने वाला खुलासा

चौपारण : एसपी हजारीबाग ने चौपारण के निर्वतमान थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के तबादले के बाद जिस विश्वास के साथ एक तेज तर्रार युवा अधिकारी दीपक कुमार सिंह को चौपारण थाना का कमान सौपीं,उस जिम्मेवारी को थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं। इनके पदभार ग्रहण के बाद तस्करों के विरूद्ध लगातार हो रहे कारवाई से प्रखण्ड क्या दूसरे राज्यों के तस्करो को भी चौपारण थाना क्षेत्र में घुसने के लिए हजार बार सोचना पड़ रहा है। और तस्करों को तस्करी के लिए नए नए तरीके निजाद करने पड़ रहे हैं। पर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह तस्करों के हर मनसूबे को नाकाम करते नजर आ रहे हैं।

मानो कि जहां से तस्कर सोचना बंद कर देता है वहां से थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह सोचना शुरू कर देते हैं। तस्करी के ऐसे ऐसे चौकाने वाले तरीके को थाना प्रभारी खुलासे कर रहे हैं,जो पहली बार देखने और सुनने को मिल रहा है। इनकी कारवाई की चर्चा अब युवा क्या बच्चों के भी जुवां पर सुनने को मिल रहा है। बुधवार को भी ऐसा ही चौकाने वाला खुलासा थाना प्रभारी दीपक सिंह ने किया।

बतादें कि तस्कर बहुत ही चालाकी से बोलेरे गाड़ी के उपर बनाये एक बड़े बॉक्स में छिपाकर कर चौपारण थाना पास करने के फिराक में था लेकिन पुलिस के गिद्द वाली नजरों से बच नहीं सका। इस सम्बंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली एक बोलेरो संख्या बीआर 52 5523 से अंग्रेजी शराब लोड कर बरही के तरफ से चौपारण होते हुए बिहार में शराब तस्करी के लिए जा रहा है।

तस्करों के हर मनसूबे पर पानी फेर रही चौपारण थाना की पुलिस, थाना प्रभारी ने फिर किया चौकाने वाला खुलासा

सूचना के आलोक में चोरदाहा चेकपोस्ट पर बैरिकेटिंग लगाकार वाहनों के चेकिंग के दौरान उक्क्त वाहन को धड़ लिया गया। गाड़ी का बारीकी से तलाशी के क्रम में गाड़ी ऊपर बॉडी के शेप में एक बॉक्स बना दिखा। जिसे दर्जनों स्क्रूप से कसा गया था। तब पुलिस ने स्क्रू ड्राइवर मंगवाकर स्क्रूप को खोला तो विभिन्न ब्रांड का अंग्रेजी शराब 16 पेटी जिसमें 384 पीस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में चौपारण थाना में थाना कांड संख्या 217/ 24 के अंतर्गत सुसंगत धाराओ के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार अभियुक्त मनोरंजन पिता शिवालक यादव हवनपुरा थाना रहोई जिला नालंदा बिहार को हिरासत में भेज दिया गया।

छापामारी दल में पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी चौपारण थाना, पुअनि० निलेश कुमार रंजन, पुअनि बिन्देश्वर महतो और चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

बड़ी खबर : झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी,झारखंड सरकार के निर्देश पर 25 कम्पनियां 2000 से अधिक पदों पर करेगी सीधी भर्ती,18 हजार से अधिक वेतन

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News