झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर JSSC ने जारी किया दो महत्वपूर्ण नोटिस

Join Us On

झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर JSSC ने जारी किया दो महत्वपूर्ण नोटिस

झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर JSSC ने जारी किया दो महत्वपूर्ण नोटिस

झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 को लेकर JSSC ने दो महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।

पहली सूचना में कहा है कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) के पद के विरूद्ध आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों से परीक्षा अन्तर्गत पत्र 04 हेतु विषय का विकल्प प्राप्त करने के लिए लिंक अलग से आयोग के वेबसाईट पर यथाशीघ्र प्रकाशित की जाएगी।

वहीं दूसरी सूचना में कहा है कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के प्रकाशित विज्ञापन से संबद्ध विवरणिका में अंकित प्रावधानों के आलोक में 40% (चालीस) प्रतिशत अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले अंधापन एवं कम दृष्टि, चलन निःशक्तता (दोनों हाथ प्रभावित) तथा सेरेब्रल पाल्सी की कोटि के अभ्यर्थी एवं इसके अतिरिक्त निःशक्त कोटि के अन्य अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सिविल सर्जन द्वारा लिखने में शारीरिक अक्षमता संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा स्क्राइब की सुविधा प्रदान की जाएगी।

2.तृतीय चरण में आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थी श्रुतलेखक / स्क्राइब की सुविधा हेतु संबंधित अभ्यर्थी संलग्न विहित प्रपत्र में दिनांक 16.04.2024 तक आयोग कार्यालय में आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि के पश्चात समर्पित किए जाने वाले आवेदनों पर आयोग द्वारा विचार नही किया जायेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी को बिना श्रुतलेखक/स्क्राइब के ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।

3.पूर्व में प्रकाशित परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचना दिनांक 12.12.2023 एवं आवश्यक सूचना 17 दिनांक 25.01.2024 के आलोक में श्रुतलेखक / स्क्राइब की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त अनुरोध के आलोक में आयोग द्वारा निम्नांकित अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक / स्क्राइब की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है:-

इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आयार्य (कक्षा 1-5): 107107895, 129084204, 133297073, 139608493, 144515985, 158566232, 184572117, 193186458. (कुल-08)

स्नातक प्रशिक्षित सहायक आयार्य (कक्षा 6-8) 103702198, 126301205, 139676787, 142049741, 148462652, 177898285, 199301016. (कुल-07)

4 उपर्युक्त कर्णडका 3 में अंकित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य प्राप्त आवेदन विवरणिका में श्रुतलेखक/स्क्राइब की सुविधा प्रदान करने संबंधी निहित प्रावधानों के प्रतिकूल पाये जाने के फलस्वरूप विचारणीय नहीं है।

झारखंड शिक्षक भर्ती

Kasturba ideal Adv

बड़ी खबर : मयूरहण्ड के लापता बच्चे को चौपारण के युवक ने ढूंढा, इचाक के मंदिर में इस हालात में मिला गौरव

Slide Up
x

Leave a Comment