झारखंड वन रेंजर के 170 और सहायक वन संरक्षक के 78 पदों पर भर्ती

Join Us On

झारखंड वन रेंजर के 170 और सहायक वन संरक्षक के 78 पदों पर भर्ती

झारखंड वन रेंजर के 170 और सहायक वन संरक्षक के 78 पदों पर भर्ती

JPSC NEW VACANCY ( झारखण्ड लोक सेवा आयोग में भर्ती ) : झारखंड राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा झारखण्ड वन सेवा के वन क्षेत्र पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु कुल-170 और 78 सहायक वन संरक्षक के पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं अर्हत्ताधारी भारतीय नागरिकों से विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है। जो आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

(1) पद का नाम : सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forest) : 78

वन क्षेत्र पदाधिकारी : कुल पद 170

वेतनमान : PB-11-9300-34800 (Grade Pay-5400) (Level-9)

दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता : किसी भी विश्वविद्यालय से प्राप्त एक विषय-कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ शास्त्र, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के साथ स्नातक में किसी एक विषय के रूप में अथवा संबंधित विषय में प्रतिष्ठा अथवा सिविल, मैकेनिकल एवं अभियंत्रण डिग्री होना चाहिए।

उम्र सीमा

न्यूनतम उम्र सीमा : 21 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प संख्या-29, दिनांक-04.01.2021 के अनुसार,. .

परीक्षा शुल्क :

(i) परीक्षा शुल्क Credit Card / Debit Card/Net Banking/Wallet/Bharat QR / UPI के माध्यम से Payment Gateway द्वारा लिया जायेगा। जिससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

(ii) अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग (EWS) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रू०-600 (छः सौ) + बैंक चार्ज मात्र है।

(iii) परीक्षा शुल्क में छूट-

(a) झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू0-150/- (एक सौ पचास) बैंक चार्ज मात्र है। झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी।

(b) अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी।
1.ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु तिथि एवं अन्य निदेश निम्नांकित है:-

1.ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि : दिनांक-29.07.2024 से दिनांक-10.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)

2.ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : दिनांक-10.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)

3.परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : दिनांक-11.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)

4.प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि : दिनांक-18.08.2024 (पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 12:00 बजे तक)

2.अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व आयोग के वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भांती अध्ययन कर लेंगे।

3.विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के Help Line No.- +919431301636, +919431301419 पर कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न-5:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। रिक्ति से दस गुना से अधिक अभ्यर्थी होने पर प्रारंभिक परीक्षा होगी। 18 अगस्त को वन क्षेत्र पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक की प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि है। पहली पाली में वन क्षेत्र पदाधिकारी और दूसरी पाली में सहायक वन संरक्षक के लिए प्रारंभिक परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर 150 अंकों और परीक्षा दो घण्टे की होगी।

बड़ी खबर : नौकरी : झारखंड आरक्षी एवं झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा समेत चल रही अन्य नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक

Slide Up
x

Leave a Comment