झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, स्कूलों के रसोइया का बढ़ेगा मानदेय सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी नजर

Join Us On

झारखंड कैबिनेटझारखंड कैबिनेट की बैठक आज, स्कूलों के रसोइया का बढ़ेगा मानदेय सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी नजर

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, स्कूलों के रसोइया का बढ़ेगा मानदेय सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी नजर

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है। कैबिनेट के बैठक में राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनानेवाली महिला रसोईया का मानदेय बृद्धि पर प्रस्ताव लाया जा सकता है। राज्यभर के 80 हजार महिला रसोइया के मानदेय में एक हजार रुपये की वृद्धि हो सकती है।

इसके अलावा प्रतिवर्ष अब 10 माह की जगह पूरे 12 माह तक पारिश्रमिक का भुगतान का प्रस्ताव लाने की तैयारी है। बुधवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम ने इसका आश्वासन झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया। शिक्षा मंत्री से मिलनेवालों में रसोइया संघ के अजित प्रजापति, अनिता देवी सहित अन्य सम्मिलित थी।

ज्ञात हो कि सरकारी स्कूलों में खाना बना रही महिला रसोइया को वर्तमान में दो हजार रुपए हर माह मिलता है। जिसमें केंद्र सरकार 600 रुपये और 1400 रुपये राज्य सरकार वहन करती है। एक हजार रुपये पारिश्रमिक बढ़ाने से राज्य सरकार को प्रति रसोइया 2400 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा दस माह के बजाए अब 12 माह का पारश्रमिक दिया जाएगा।

मंत्री द्वारा महिला रसोइया के लिए ड्रेस लागू करने का आश्वासन देते हुए वर्ष में दो ड्रेस देने पर भी सहमति प्रदान की गई है। विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन की जिम्मेदारी से रसोइया को मुक्त भी रखने की बात कही गई।

http://news jharkhand update.in

बड़ी खबर :SIS भर्ती : हजारीबाग में 800 सुरक्षा जवान, 200 सुरक्षा सुपरवाइजर एवं 200 कैश कस्टडियन की निकली भर्ती

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News