झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy

Join Us On

झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy

 

झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy

झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी / राँची : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं विकास विभाग जिला नियोजनालय, राँची द्वारा 11 सितंम्बर-2024 को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला को लेकर सूचना जारी की गई है।

रोजगार मेले में राज्य के बेरोजगार युवाओं/युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित कराने के उद्देश्य से निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण झारखण्ड, राँची के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय -सह- मॉडल कैरियर सेन्टर, राँची द्वारा दिनांक-11.09.2024 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से 4.00 अपराहन् तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर सर्कुलर रोड राँची परिसर में रोजगार मेला-2024” आयोजित होगी।

झारखंड रोजगार मेला 2024 के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न जिलों में समय समय पर रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है, इन रोजगार मेलों में शामिल होकर बेरोजगार युवा 10 हज़ार से 50 हज़ार प्रतिमाह तक की नौकरी आसानी से पा सकते हैं। झारखंड रोजगार मेला 2024 से जुड़ी सारी जानकारीयों को जो नीचे विस्तार से दी गई है।

रोजगार मेला में निम्नांकित प्रमुख निजी नियोजकों ने उपस्थित रहने हेतु सहमति प्रदान की है :

झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy

झारखंड रोजगार मेला 2024 के लिए पंजीकरण कैसे कर सकते हैं

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित रोजगार मेला सह भर्ती कैम्प में भाग लेने के लिये नियोजनालय में Registration करना जरूरी है। Registration Online और Offline दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:

सबसे पहले झारखण्ड रोज़गार की आधिकारिक वेबसाइट को ओपेन करें।
उसके बाद New Job Seeker के Option पर Click करें।
फिर Mobile No. को Enter कर OTP को Enter करें।
Application Form में मांगी जा रही सभी Details को भी Enter करें।
Important Documents को Upload करें। User Id एवं Password बना कर Submit करें।

Offline Registration कैसे करें

Jharkhand Rojgar Mela के लिये Offline Registration किसी भी नियोजनालय में जाकर भी कर सकते हैंम सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जाकर Offline Registartion करवा सकते हैं।

बड़ी खबर : गरीबों को मोदी सरकार भी देने जा रही पक्के का घर, झारखंड में 1 लाख 13 हज़ार 195 पीएम आवास का हुआ आवंटन

Slide Up
x

Leave a Comment