झारखंड के नए DGP होंगे अनुराग गुप्ता,अधिसूचना जारी
झारखंड के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता बनाए गए। ये वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। ज्ञात हो कि आईपीएस अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुके है। ये गढ़वा, हजारीबाग एसपी एवं रांची के एसएसपी के पद पर भी रह चुके हैं। वहीं बोकारो रेंज के डीआईजी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। साथ ही झारखंड पुलिस मुख्यालय में उन्हें लंबे समय तक एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर भी कार्य करने का भी अनुभव प्राप्त है। बतादें कि अनुराग गुप्ता अभी सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी भी ।
वहीं झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का एमडी नियुक्त किया गया है।
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिसूचना के मुताबिक पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी प्रशांत सिंह को डीजी वायरलेस बनाए गए हैं।
झारखंड के नए DGP
बड़ी खबर : आंगनबाड़ी केंद्र से मिलेगा महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए का फॉर्म,ये छह दस्तावेज जरूरी
Slide Up