जीटी रोड में पुल के नीचे थोड़ी देर पहले गिरा ट्रक, धु धु कर जलता रहा ट्रक, चालक खलासी का दर्दनाक.. vedio बनाते रहे लोग
हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखण्ड के गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड एनएचएआई टू कोलकाता से दिल्ली मार्ग स्थित बेलकपी के निकट पुल के नीचे एक ट्रक औंधे मुंह सोमवार की देर शाम करीब सवा आठ बजे गिर गया। ट्रक पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिरा। इससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक धू धू कर पूरी तरह जल गया।
देखें vedio