जीटी रोड में पुल के नीचे थोड़ी देर पहले गिरा ट्रक, धु धु कर जलता रहा ट्रक, चालक खलासी का दर्दनाक.. vedio बनाते रहे लोग

Join Us On

जीटी रोड में पुल के नीचे थोड़ी देर पहले गिरा ट्रक, धु धु कर जलता रहा ट्रक, चालक खलासी का दर्दनाक.. vedio बनाते रहे लोग

जीटी रोड में पुल के नीचे थोड़ी देर पहले गिरा ट्रक, धु धु कर जलता रहा ट्रक, चालक खलासी का दर्दनाक.. vedio बनाते रहे लोग

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखण्ड के गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड एनएचएआई टू कोलकाता से दिल्ली मार्ग स्थित बेलकपी के निकट पुल के नीचे एक ट्रक औंधे मुंह सोमवार की देर शाम करीब सवा आठ बजे गिर गया। ट्रक पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिरा। इससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक धू धू कर पूरी तरह जल गया।

देखें vedio

आग की लपटें इतनी विशाल थी कि वह पुल के ऊपर तक आने लगीं। ट्रक धनबाद की ओर से बनारस की तरफ जा रही थी। आग की लपटें देख पुलिस ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। इससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। इस हादसे में ट्रक के चालक और खलासी के जिंदा जल जाने की आशंका जतायी जा रही है।

चालक खलासी का बचने की कम उम्मीद

ट्रक पुल के नीचे औंधे मुंह गिरा है। इसलिए केबीन भी चपटा हो गया है और जल गया। चालक और खलासी दोनों के बचने की संभावना क्षीण दिख रही है। आधे घंटे तक सड़क अवरुद्ध रहा। आग की लपटें कम होने पर आवागमन चालू हुआ। करीब 45 मिनट के बाद बरही से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई। लोंगो ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी बरकट्ठा में होती तो शायद ट्रक को जलने से बचाया जा सकता था। वहां मौजूद लोंगो के मुताबिक ट्रक चालक और खलासी के जिंदा बचने की कोई संभावना नहीं है।

http://newsjharkhandupdate.in

बड़ी खबर : झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति देने का दिया निर्देश, समान काम के बदले समान वेतन की मांग

Slide Up
x

Leave a Comment