जिले के तेज तर्रार शिक्षक महेन्द्र कुमार हुए सेवा सेवानिवृत्त
हजारीबाग : दिनांक 31 .8 .2024 को प्राथमिक विद्यालय मायापुर कटकमसांडी के शिक्षक श्री महेंद्र कुमार की सेवानिवृत्ति के लिए विद्यालय स्तर पर एक समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि अजप्टा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार रहे ।इस समारोह में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया ।उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत होने वाले शिक्षक के लिए अपने उदगार के तहत उनकी उपलब्धियां पर प्रकाश डाला गया इस संबंध में श्री महेंद्र कुमार के द्वारा शिक्षा में नवाचार प्रयोग की सराहना की गई ।
30 वर्षों की सेवा में वे मास्टर प्रशिक्षक एवं शिक्षक के रूप में जिले में विख्यात हो गए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनका संबंध बचपन से रहा है जो आगे भी बना रहेगा।
मंच का संचालक सीआरपी एजाज अहमद ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका श्रीमती रूबी कुमारी द्वारा किया गया ।इस समारोह में जावेद अहमद, अरमान अहमद, संजय चंद, कलीम अंसारी ,मोहन राम ,रीता कुमारी, मुसर्रत परवीन रेहाना खातून,ने भी संबोधित किया। गंदौरी महतो, महेंद्र राम, द्वारिका कुमार एसएमसी अध्यक्ष ,रसोईया ,सदस्य गण एवं छात्र उपस्थित रहे।
बड़ी खबर : SIS भर्ती : हजारीबाग में 800 सुरक्षा जवान, 200 सुरक्षा सुपरवाइजर एवं 200 कैश कस्टडियन की निकली भर्ती
Slide Up