घटे हुए वेतनमान पर प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति, एमएसीपी ही शिक्षकों का सही सम्मान : झापसा

Join Us On

घटे हुए वेतनमान पर प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति, एमएसीपी ही शिक्षकों का सही सम्मान : झापसा

घटे हुए वेतनमान पर प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति, एमएसीपी ही शिक्षकों का सही सम्मान : झापसा

विगत 25 वर्षों से जिस प्रकार से प्राथमिक शिक्षकों का प्रोन्नति बाधित है और शिक्षकों को सहायक शिक्षक, सहायक आचार्य, 1से 5और 6 से 8 में बांटा जा रहा है । घटे हुए वेतनमान पर प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है । इससे स्पष्ट हो चुका है कि शिक्षकों को केन्द्रीय शिक्षकों सदृश्य वेतन और सुविधाएं मिलना तो दूर की बात है। उनका सम्मान भी अब पहले जैसा नहीं रहा । ऐसी परिस्थिति में राज्य के अन्य कर्मियों की तरह प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को एमएसीपी मिले ।

झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीआरसी भवन रांची में हुई बैठक में एमएएसपी बहाली के लिए विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रयास का समर्थन किया गया। बैठक में एक स्वर में एमएसीपी बहाली के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सुमन ने किया। बैठक में महासचिव प्रेम प्रसाद राणा, उपाध्यक्ष मुमताज अहमद, भोला नाथ दीक्षित, मनीलाल दास , विनोद उपाध्याय शर्तुक प्रधान , लीलावती मिंस,सोशन मिंज हेमेंद्र मंडल , सत्यनारायण यादव, जय मंगल सिंह, भूषण महतो, बसंती देवी, पुरुषोत्तम दास, देवंती कुमारी, सत्यनारायण यादव आदि विभिन्न जिले के जिला प्रतिनिधियों ने भी अपना विचार रखा ।

बड़ी खबर : JSSC दसवीं पास भी पते हैं झारखंड गवर्नमेंट में नौकरी, 500 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News