कुड़मी, घटवार व तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का सदन में उठी आवाज

Join Us On

कुड़मी, घटवार व तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का सदन में उठी आवाज

कुड़मी, घटवार व तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का सदन में उठी आवाज

छोटानागपुर की कुरमी/कुड़मी (महतो) एवं उत्तरी छोटा नागपुर व संथाल परगना की घटवार जाति व कोल/ तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग सदन में उठी। आजसू के विधायक डॉ लंबोदर महतो के द्वारा सरकार से छोटानागपुर की कुरमी/कुड़मी (महतो) एवं उत्तरी छोटा नागपुर व संथाल परगना की घटवार जाति व कोल/ तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर पुनः स्पष्ट अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजने की मांग की गई है।

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन शून्य काल में सदन के माध्यम से विधायक लंबोदर महतो ने राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया।

विधायक ने सदन में बताया कि झारखंड सरकार द्वारा 23 नवंबर 2004 को मंत्रिपरिषद की बैठक में छोटा नागपुर के कुरमी / कुड़मी (महतो) तथा उत्तरी छोटानागपुर व संथाल परगना की घटवार जाति व कोल/ तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिये भारत सरकार को अनुशंसा करने का निर्णय ली गई है एवं केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी गई है,परन्तु उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुआ। इस देखते हुए इस विषय पर पुनः स्पष्ट अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजने की आवश्यकता है।

बड़ी खबर : JSSC दसवीं पास भी पते हैं झारखंड गवर्नमेंट में नौकरी, 500 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News