आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए दुबारा खुला एप्लिकेशन अप्लाई का विंडो,दसवीं पास न्यूनतम योग्यता
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लिकेशन अप्लाई का विंडो दुबारा खुला है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश आवेदन नहीं भर पाए थे। उनके लिए सुनहरा अवसर है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के कांस्टेबल (ट्रांसपोर्ट/ केनेलमैन) एवं हेड
कांस्टेबल (वेटरनरी) पदों के लिए
एप्लीकेशन विंडो को दोबारा ओपेन किया गया है। अभ्यर्थी पदों के लिए 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इससे पहले आवेदन 12 अगस्त से शुरू किए गए थे। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कॉन्स्टेबल केनेल मैन के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई/पारा वेटरिनरी कोर्स / वेटरिनरी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना जरूरी है।
उम्र सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
भर्ती अभियान में हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी (मेल-फीमेल) के 9, कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट (मेल/ फीमेल) के 115 और कांस्टेबल केनेलमैन (पुरुष) के 4 पदों पर भर्ती के लिए पुनः आवेदन मांगे गए है।