आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से मिलेगा आवेदन,पंचायत भवन और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित स्थल पर लगेगा कैम्प

Join Us On

आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से मिलेगा आवेदन,पंचायत भवन और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित स्थल पर लगेगा कैम्प

आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से मिलेगा आवेदन,पंचायत भवन और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित स्थल पर लगेगा कैम्प

उपायुक्त हजारीबाग द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हजारीबाग, अंचल अधिकारी सदर एवं कटकमदाग, हजारीबागसभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग को प्रेषित किया गया है।

उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के संबंध में कहा है कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के संकल्प संख्या-1408 दिनांक 01.07.2024 द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजनान्तर्गत 21 वर्ष से 50 वर्ष से कम आयु वर्ग की सुयोग्य महिला लाभुकों को रूपये 1000/- प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जाना है। योजना के त्रुटिरहित क्रियान्वयन हेतु निम्न निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निवेश दिया गया है।

1.योजना के क्रियान्वयन हेतु आवेदन पत्रों का वितरण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पर्यवेक्षण एवं निगरानी में आँगनबाड़ी सेविका के माध्यम से किया जायेगा। शहरी क्षेत्रों में जिस क्षेत्र में AWC कार्यरत नहीं है, वैसे क्षेत्र में संबंधित अंचल अधिकारी नगर निकाय के पदाधिकारी अपने-अपने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति यथा संभव वार्डवार करते हुए वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराऐंगे। साथ-साथ पंजी में आवेदन-पत्र वितरण से संबंधित सूचना सधारित किया जायेगा।

योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रपत्र प्राप्ति एवं इसे ऑनलाईन करने की कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्रों में पचायत भवन से एवं शहरी क्षेत्रों में अंचल अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर कैम्प मोड (Camp mode) में कराया जायेगा। वैसे भवन जिनका इस्तेमाल मतदान केन्द्र के रूप में किया जाता है। इन भवनों में शिविर आयोजन हेतु विचार किया जा सकता है। VLE कर Camp wise mapping किया जाना है, साथ ही आपके स्तर से पंचायत सेवक / हल्का कर्मचारी (शहरी क्षेत्रों के लिए)/सेविका/सहायिका को उक्त शिविर मे पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

ग्रामीण शहरी क्षेत्र में जहाँ इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ बिजली, पेयजल, शौचालय, शेजयुक्त स्थान का चयन कर अचूक रूप से 30 जुलाई 2024 तक कार्यालय सामाजिक सुरक्षा कोषांग, हजारीबाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। VLES द्वारा कैम्प में सम्पूर्ण उपकरण यथा AEBAS मशीन, Eye Scanner, Laptop, Wifi, Scanner, Photo Copier etc के साथ कार्यरत रहेंगे, जहाँ लाभुकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर Digitization एवं ऑनलाईन किया जाएगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आवैदिका से आवेदन करने से लेकर स्वीकृति तक किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।

VLES द्वारा आवेदिका का आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल आधारAuthentication कर Live Photograph लिया जायेगा।

आवेदन करते समय आवेदिका को निम्नलिखित दस्तावेज समर्पित करना आवश्यक होगा

▶ घोषणा पत्र के साथ आवेदन पत्र की मूल प्रति।

▶ आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता की छाया प्रति। (तत्काल 31 दिसम्बर 2024 तक सामान्य बैंक खाता जो आधार सम्बद्ध नहीं है, मान्य है)

▶ मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति।

  आधार कार्ड की छाया प्रति।

▶ अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) / K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्ड की छाया प्रति।

▶ मोबाईल नम्बर (चूंकि आवेदिका के मोबाईल नम्बर का निबंधन किया जाना है, अतः आवेदन के समय मोबाईल लेकर आना अनिवार्य है। एक मोबाईल से अधिकतम पाँच आवेदिका जुड़ सकती है)।

आवेदन को तीन दिनों के अंदर पंचायत सेवक / हल्का कर्मचारी द्वारा दी जाएगी स्वीकृति/अस्वीकृति

आवेदन प्रपत्र ऑनलाईन करने के पश्चात् VLES द्वारा आवेदन को ऑनलाईन पंचायत सेवक / हल्का कर्मचारी के Login में भेजा जायेगा एवं Hard Copy समस्त अनुलग्नकों के साथ तत्काल संबंधित पंचायत सेवक / हल्का कर्मचारी को उपलब्ध कराया जायेगा। सभी अभिलेख BDO/CO कार्यालय में संरक्षित की जाएगी। आवेदन को तीन दिनों के अंदर पंचायत सेवक / हल्का कर्मचारी द्वारा स्वीकृति/अस्वीकृति हेतु Online अनुशंसा भेजा जाएगा, जिसपर अगले तीन दिनों के अंदर BDO/CO द्वारा Online स्वीकृत / अस्वीकृत किया जायेगा। तदन्तर PFMS पोर्टल के माध्यम से सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा द्वारा भुगतान किया जायेगा।

03.08.2024 से दिनांक 10.08.2024 तक प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत/वार्ड में लगेगा शिविर

विदित हो कि शिविर का आयोजन दिनांक 03.08.2024 से दिनांक 10.08.2024 तक प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत/वार्ड में किया जाना है।

प्रत्येक आवेदिका के बैंक खाता को आधार सीडिंग कराना Mandatory है, ताकि आर्थिक सहायता राशि के भुगतान में कोई बाधा न हो। प्रत्येक शिविर में सभी बैंक के कम-से-कम एक प्रतिनिधि (Bank Business Correspondent) आधार सीडिंग फॉर्म के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे, ताकि वैसे लाभुकों के बैंक खाता का आधार सीडिंग कराया जा सके, जिनका बैंक खाता आधार Linked नहीं है।

इस योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु दिनांक 03.06.2024 को सभी केन्द्रों पर निर्वाचित जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में समारोह पूर्वक शुभारम्भ किया जाना आपेक्षित है। अतः सभी जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर से सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। विदित है कि उक्त सभी आयोजित शिविरों में अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की संभावना है। सभी अंचल अधिकारी, हजारीबाग / सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हजारीबाग अपने अधिनस्थ आयोजित शिवीर के क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगें।

प्राप्त निदेश के आलोक में माननीय विधायक एवं माननीय सांसंद को “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 1000-1000 आवेदन पत्र उपलब्ध कराना है। उक्त निदेश के आलोक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग से आवेदन पत्र प्राप्त कर माननीय विधायक बड़कागाँव को 1000 आवेदन पत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बड़कागांव / माननीय विधायक बरही को 1000 आवेदन पत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चौपारण / माननीय विधायक मांडू को 1000 आवेदन पत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, विष्णुगढ़/माननीय विधायक बरक‌ट्ठा को 1000 आवेदन पत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बरकट्‌ट्ठा एवं माननीय विधायक- एवं अमूर्त अमूर्त अंश को 1000-1000 आवेदन पत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हजारीबाग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार द्वारा बेटियों को बड़ा तौहफा, इस योजना से बेटियों को मिलेगा 40 हजार

Slide Up
x

Leave a Comment