अबुआ आवास के जांच के लिए विधायक ने की अनुशंसा
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखण्ड में अबुवा आवास के आवंटन में घोर अनियमितता के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिस पर बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला गम्भीर दिख रहे हैं। उन्होंने शिकायत के आलोक में प्राप्त आवेदन पर अनुशंसा कर बीडीओ चौपारण को प्रेषित करते हुए जांच कर उचित कारवाई का निर्देश दी है।
गांव के महिलाओं ने दिया आवेदन
बतादें कि प्रखण्ड के पंचायत के कई महिलाओं द्वारा अबुआ आवास के गलत आवंटन को लेकर प्रखण्ड से लेकर जिले तक शिकायत किया गया। पर कोई समाधान नहीं निकला। अंत में थक हार कर महिलाओं ने विधायक उमाशंकर अकेला से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने त्वरित संज्ञान लेकर चौपारण बीडीओ को तुरन्त जांच कर उचित कारवाई की अनुशंसा की।
पंचायत के शिला कुमारी, प्रीति देवी, सुनीता देवी,अनिता देवी,नीलम देवी द्वारा विधायक को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हमारे गांव में बहुत ऐसे ब्यक्ति हैं जिनका खपरैल है,जर्जर अवस्था मे है,प्लास्टिक के नीचे गुजर बसर करने पर मजबूर हैं परन्तु उन्हें अबुआ आवास नहीं दिया गया है। परन्तु जांच कर्ता के मिली भगत से जो पूर्व से दो मंजिला मकान में हैं और उनके पास काफी जमीन जयदाद है, पूरे तरह से अयोग्य हैं उनको भी अबुआ आवास दिया गया है। गांव के सुमनी देवी पति घनश्याम साव और अमिया देवी पति स्व फागू साव जो अबुआ आवास लेने लायक नहीं हैं। इन्हें दे दिया गया है। जिसपर जांच कर जरूरतमन्दों को अबुआ आवास देने का आग्रह किया गया है।
बड़ी खबर : नौकरी : झारखंड आरक्षी एवं झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा समेत चल रही अन्य नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक
Slide Up